Minor Girl Pregnant Case: पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकरे जिले के पखांजूर पखांजूर विकासखंड अंतगर्त छोटे बेठिया स्थित आवासीय छात्रावास में नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने वाला मामला चर्चा में है। इस मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है। इस मामले पर कांग्रेस के 4 विधायक समेत जिला अध्यक्ष छात्रावास पहुंचे हुए हैं। बता दें कि ग्रामीणों ने विधायक विक्रम उसेंडी से शिकायत की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी छात्रावास के अधीक्षक से पूछताछ कर रहे हैं। विधायकों के साथ पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया भी छोटेबेठिया छात्रावास पहुंची हुई हैं। छात्रावास में जांच के बाद PCC कार्यालय में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बता दें कि आवासीय छात्रावास में नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने के मामला में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने 6 सदस्यीय जांच समिति भी गठित की है।
जांच कमेटी की संयोजक पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया बनाई गई है। जांच कमेटी में विधायक विधायक संगीता सिन्हा, विधायक अंबिका मरकाम, विधायक सावित्री मंडावी, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम और कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम को शामिल किया गया है। जांच समिति की सदस्य प्रभावित छात्रावास का दौरा कर पीड़िता/परिजनों, छात्रावास प्रशासन तथा ग्रामवासियों से भेंट व चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत की जाएगी।
बता दें कि इस मामले में छात्रावास की अधिक्षिका विनिता कुजूर को भी निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने आश्रम अधीक्षिका को काम में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड किया। जारी आदेश के अनुसार, सरपंच एवं ग्रामवासी छोटेबेठिया की शिकायत और खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई।