Pakhanjur News:स्लम स्वास्थ्य योजना ने जीता गरीब परीवारों का दिल, शहरी से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक पहुंचा रहा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा

Pakhanjur News:स्लम स्वास्थ्य योजना ने जीता गरीब परीवारों का दिल, ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक पहुंचा रहा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाCM...

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 04:35 AM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 04:45 PM IST

पखांजुर: CM Urban Slum Health Scheme in pakhanjur गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति चाहता है कि जब वह बीमार पड़े तो उसे अपने इलाज के लिए भटकना न पड़े। छोटी-छोटी बीमारी के लिए अपना रोजी रोजगार बंद कर डाक्टरों से अपॉइंटमेंट लेकर और लाईन में लगकर इलाज कराने से हर कोई बचना चाहता है। लोगों की इन्ही परेशानियों और जरूरतों को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में शुरू की गई। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब इन्हीं उद्देश्यों और लक्ष्यों को न सिर्फ पूरा कर रही है, बल्कि अपने मोहल्ले में ही घर के पास कैंप लगने से जरूरतमंद लोगों को इलाज में बहुत सहूलियत हुई है।

Pendra News: बोल बम के नारों से गूंजी अमरकंटक की घाटी, हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु और कांवड़िए

CM Urban Slum Health Scheme in pakhanjur स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का शीघ्र इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का परिणाम है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना ने गरीब परिवारों का दिल जीत लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के इन जगहों के अलावा पखांजुर के शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।

Harda News: अब इस जिलें में नर्सिंग ऑफिसर ने किया अनिश्चित कालीन हड़ताल का फैसला, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया समर्थन

अब यहां के रहवासियों को इलाज के लिए अस्पताल जाने या खून की जांच और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इधर-उधर नहीं भटकना नहीं पड़ रहा है। अब इलाके में मोबाइल मेडिकल यूनिट चिकित्सक के सहित खड़ी रहती है,जहां विभिन्न प्रकार के टेस्ट की निःशुल्क सुविधा के साथ निःशुल्क दवाईयां भी ग्रामीणों को मिल रही है और यह योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक