chhattisgarh Samvida karmi hadtal sthagit | संविदा कर्मी हड़ताल स्थगित

CG News: इधर स्थगित हुआ अंदोलन उधर संविदा कर्मचारियों ने बारिश के बीच की विधायक निवास के घेराव की कोशिश..

Edited By :  
Modified Date: August 2, 2023 / 04:47 PM IST
,
Published Date: August 2, 2023 4:47 pm IST

कांकेर : जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक यहाँ नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने भारी बारिश के बीच क्षेत्रीय विधायक के निवास के घेराव की कोशिश की है। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भीतर घुसने से रोक दिया। (chhattisgarh Samvida karmi hadtal sthagit) ये सभी कर्मचारी बीजापुर में 211 की संविदाकर्मी को बर्खास्त करने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद सभी संविदाकर्मी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर वापस लौट गए।

शहर के मुख्य चौराह पर धर्म विरोधी किताबें बांट रहे थे कुछ लोग, हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने पकड़ा फिर…

वही दूसरी तरफ बीते 3 जुलाई से प्रदेश में जारी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। संविदा कर्मियों के संगठन प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं भूपेश है तो भरोसा है पर विश्वास रखते हुए 3 जुलाई से चली आ रही संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित किया जाता है।

हाई राईज़ बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने वाली युवती की हुई पहचान, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

उन्होंने आगे बताया है कई विगत 30 दिनों तक हमने संविदा कर्मचारियों के दर्द पीड़ा और मांग को शासन तक पहुंचाने में सफल रहे हैं हमें आशा है हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हम जिन मांगों को लेकर आंदोलनरत थे (chhattisgarh Samvida karmi hadtal sthagit) वे सभी मांगे आगामी दिनों में जरूर पूरी होंगी आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को हम अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें