Bhojraj Nag ka Gali Galoch Karte video Viral: ‘तेरा बाप बोल रहा हूं $$**c**$…सांसद बोल रहा हूं’ भाजपा MP भोजराज नाग ने ठेकेदार को हड़काया, फोन पर ही करने लगे गाली गलौज

Bhojraj Nag ka Gali Galoch Karte video Viral: 'तेरा बाप बोल रहा हूं $$**c**$...सांसद बोल रहा हूं' भाजपा MP भोजराज नाग ने ठेकेदार को हड़काया, फोन पर ही करने लगे गाली गलौज

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 10:13 AM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 10:41 AM IST

भानुप्रतापपुर: Bhojraj Nag ka Gali Galoch Karte video Viral अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद महोदय किसी के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 28 दिसंबर का है जब सांसद महोदय रावघाट इलाके के दौरे पर थे।

Read More: IND vs AUS 4th Test Day 5 Live: 5वें दिन खत्म हुआ दूसरे सेशन का खेल, टी ब्रेक तक भारत का स्कोर पहुंचा 112 रन, पंत के साथ यशस्वी ने संभाला पारी 

Bhojraj Nag ka Gali Galoch Karte video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसद भोजराज नाग फोन पर बात कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान सांसद नाग कहते हैं रे बे से बात करता है…कौन है बे…। वहीं, जब सामने वाले शख्स ने पूछा आप कौन हैं तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तेरा बाप बोल रहा हूं….सांसद कहा। कहां का है? ​फिर सांसद नाग बौखला जाते हैं और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहते हैं कि रिपोर्ट दर्ज करो इसके खिलाफ और घसीट के लाओ थाने।

Read More: Kidnapping Case : दोस्त ने दोस्त को किया अगवा.. फिर पीट-पीटकर कर दी बुरी हालत, जानें क्यों किया ऐसा 

बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब ठेकेदार अजय साहू से सांसद नाग ने अपने ट्रैक्टरों के भुगतान को लेकर बात की, जो पिछले एक साल से लंबित था। यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है। जब सांसद भोजराज नाग और विधायक विक्रम उसेंडी रावघाट के विषय पर बैठक ले रहे थे। इस घटना के बाद सांसद ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Read More: Surya Grahan 2025 in India Date and Time: भारत में इस दिन दिखाई देगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए नए साल में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण लगेंगे

बता दें कि से पहली बार नहीं है जब सांसद भोजराज नाग ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने भरे मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नींबू काटने की बात कही थी। पखांजुर में आवास मेला में सांसद भोजराज नाग मुख्य अतिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मंच पर से बयान दिया कि नींबू काटकर भूत उतार दूंगा। सरकार की विकास कार्य में जो बाधा आ रही है उसे नींबू काटकर दूर कर दूंगा। चुनाव जीते 5 महीना हो गया है। जैसे ही 6 महीने हो जाएंगे वो फिर से भूत उतारना शुरू कर देंगे।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News Today: पेट्रोल-डीजल 4 रुपए महंगा! 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा नया रेट, नए साल में आम जनता को लगेगा जोर का झटका

FAQ (सामान्य प्रश्न)

1. भोजराज नाग के विवादित बयानों की हालिया घटना क्या है?

28 दिसंबर को भोजराज नाग का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फोन पर गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना रावघाट इलाके के दौरे के दौरान हुई थी।

2. भोजराज नाग का “नींबू काटने” वाला बयान क्या है?

पखांजुर में एक आवास मेले में भोजराज नाग ने मंच से कहा था कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों का “नींबू काटकर भूत उतार देंगे”। यह बयान भी काफी विवादित रहा था।

3. वायरल वीडियो में भोजराज नाग किसके साथ विवाद कर रहे हैं?

वीडियो में भोजराज नाग ठेकेदार अजय साहू से अपने ट्रैक्टरों के लंबित भुगतान को लेकर फोन पर बात कर रहे थे और बातचीत के दौरान गाली-गलौज पर उतर आए।

4. भोजराज नाग के खिलाफ इस घटना पर क्या कार्रवाई हुई है?

घटना के बाद भोजराज नाग ने पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और उसे थाने लाने का निर्देश दिया।

5. भोजराज नाग पहले भी विवादों में क्यों रहे हैं?

भोजराज नाग अक्सर अपने विवादित बयानों और आक्रामक व्यवहार के लिए सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अधिकारियों और जनता के सामने कई विवादित बयान दिए हैं। Read More: Today News and LIVE Update 30 December: आज सीएम साय की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, मध्यप्रदेश के 12 जिलों में बारिश का आसार, जानें देश की और बड़ी खबरें…     

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp