4 Naxalite arrested from Kanker: कांकेर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों लगातार IED ब्लास्ट से जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही थी। वहीं, दो दिन पहले IED ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने से छत्तीसगढ़ को भिंगो दिया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि IED ब्लास्ट को अंजाम देने वाले 4 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि परतापूर इलाके के जंगलों से पुलिस ने अन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं आज बीजपुर में पुलिस बल द्वारा आज सुबह लगभग 7.00 बजे कोरमा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया। कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ।
पुलिस को जानकारी मिली थी की नक्सली दल के एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम एवं 15-20 अन्य सशस्त्र माओवादियों के कोरमा-मुनगा के जंगलों में मौजूद हैं। सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की सयुंक्त टीम निकली थी। जिसके बाद आज सुबह लगभग 7.00 बजे कोरमा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया।