Kamar Chhath Puja 2024: संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत, जानिए कमरछठ को लेकर छत्तीसगढ़ में क्या है मान्यताएं

Kamar Chhath Puja Kab Hai: संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत, जानिए कमरछठ को लेकर छत्तीसगढ़ में क्या है मान्यताएं

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 01:27 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 01:27 PM IST

रायपुर: Kamar Chhath Puja Kab Hai छत्तीसगढ़ में हर साल भादों के माह में कमरछठ (हलषष्ठी) का पर्व मनाया जाता है। इस साल कमरछठ का त्योहार 24 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। कमरछठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और शहर के चौक-चौराहों में इन दिनों पसहर चावल की बिक्री हो रही है और kamar chhath puja kab hai पसहर चावल का कमरछठ पर्व में बड़ा ही महत्व होता है। इस साल हलषष्ठी व्रत 24 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा और 25 अगस्त को सुबह 10:11 बजे तक रहेगा। आइए जानते है कमरछठ का क्या महत्व है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

माताएं क्यों रखते हैं व्रत

Kamar Chhath Puja Kab Hai छत्तीसगढ़ में कमरछठ पर्व का बड़ा ही महत्व है। माताएं इस दिन संतान के स्वास्थ खुशहाली एवं दीर्घायु की कामना करने के लिए व्रत रखते हैं। पर्व के अवसर पर मंदिर व घर-आंगन में मिट्टी खोदकर सगरी बनाया जाएगा। इसमें पानी डालकर फुल-पत्तियों से सजाए जाएंगे। जिसके बाद भगवान शिव परिवार की स्थापना विधि-विधान से कर पूजा-अर्चना की जाती है।

Read More: CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर 

छत्तीसगढ़ में आदिकाल से मनाया जा रहा यह त्यौहार

कमरछठ व्रत में तालाब में पैदा हुए खाद्य पदार्थ अथवा बगैर जोते हुए खाद्य पदार्थ खाए जाते हैं। इसलिए इस दिन बिना हल चली वस्तुओं का ही महत्व होता है, महिलाएं पूजा के बाद पसहर चावल जिसे लाल भात कहते हैं और 6 प्रकार की भाजी का सेवन करती हैं। इस दिन सिर्फ भैंस के दूध और दही का ही सेवन किया जाता है। संतान की लंबी उम्र के लिए छत्तीसगढ़ में आदिकाल से ये त्योहार मनाया जा रहा है।

Read More: संविदा कर्मचारियों के हित में हाईकोर्ट ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला, एक साथ दे दी जिंदगी भर की खुशियां

6 अंक का होता है महत्व

कमरछठ में 6 अंक का काफी महत्व है, सगरी में 6-6 बार पानी डाला जाता है। साथ ही 6 खिलौने, 6 लाई के दोने और 6 चुकिया यानि मिट्टी के छोटे घड़े भी चढ़ाए जाते हैं। 6 प्रकार के छोटे कपड़े सगरी के जल में डुबोए जाते हैं और संतान की कमर पर उन्हीं कपड़ों से 6 बार थपकी दी जाती है, जिसे पोती मारना कहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp