रायपुरः Kalicharan Maharaj will remain in jail महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को कोर्ट ने 1 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब दो दिन तक कालीचरण महराज जेल में रहेंगे। मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महराज की गिरफ्तारी होने के बाद उन्हें आज रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया। उन्होनें जमानत याचिका की दायर भी की थी, लेकिन उनकी याचिका सुनवाई नहीं हुई।
Read more : Royal Enfield लवर्स के लिए खुशखबरी, साल 2022 में लॉन्च होगी ये 4 बाइक, जानें खासियत
Kalicharan Maharaj will remain in jail बता दें कि कोर्ट में पेश करने से पहले कालीचरण की जांच कराई गई, जिसमें एंटीजन टेस्ट निगेटिव, सुगर की सभी जांच में कालीचरन पास हो गए। बता दें कि कालीचरण ने राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं, आज तड़के खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी की गई थी।