रायपुर: कैवल्य फ्रेश (Kaivalya Fresh), जो अपने प्रीमियम डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, ने 30 दिसंबर को प्रेस क्लब रायपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। यह अवसर उनके सफलतापूर्वक 8 साल पूरे करने और दुर्ग-भिलाई में विस्तार की घोषणा के लिए रखा गया था।
कार्यक्रम में कैवल्य फ्रेश के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतुल गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि रायपुर में मिले प्यार और विश्वास की कहानी भिलाई में भी दोहराई जाएगी।
पिछले 8 वर्षों में कैवल्य फ्रेश ने अपने अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग युनिट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के ज़रिए हमेशा अपने प्रोडक्ट्स में गुणवत्ता और निरंतरता को बनाए रखा है।
कैवल्य फ्रेश का सीधा और साफ तरीका है: Direct-to-Customer मॉडल। इसका मतलब है कि उनके काम में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं होता। इस मॉडल में ताज़गी को सीधे फार्म से आपके घर तक पहुंचाने पर ज़ोर रहता है, जिसमें गुणवत्ता और फ्रेशनेस का पूरा ध्यान रखा जाता है।
Read More: 2024 :भारत-जीसीसी क्षेत्र संबंध प्रगाढ़ हुए, 40 साल में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा हुई
अब कैवल्य फ्रेश दुर्ग और भिलाई में भी अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है। यहां ग्राहकों को ताज़गी और गुणवत्ता के साथ फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी।
Kaivalya Fresh ने सभी ग्रहकों और पार्टनर्स को अपनी इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही अपने प्रोडक्ट्स के साथ एक बेहतरीन अनुभव देने का वादा भी किया है।