junior doctors strike in CG : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने एक बार फिर से अपनी मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिल ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। बता दें कि पहले धरमलाल कौशिक ने जूनियर डॉक्टर्स से बातचीत की और फिर समर्थन दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स मांगे वाजिब है। जूनियर डॉक्टर के संघर्ष में हम उनके साथ है।
junior doctors strike in CG : सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और रायपुर के शासकीय कॉलेज के जूडो हड़ताल कर रहे हैं। रायपुर में भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल से शासकीय अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बाधित हुई है। बता दें कि बीते 6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पहले जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे।
जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि हमारी मांग है की जो इंटर्न, यूजी, पीजी के जो जूनियर स्टूडेंट है। उनकी स्टाइपेंड हो। आज दिनांक तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई है। वैसे ही स्थिति है। महंगाई दर बढ़ गई है। जिसमें हमारी स्टाइपेंड में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है। हम बस यह चाह रहे हैं कि हमारी वेतन बढ़नी चाहिए। जो सरकार बढ़ा नहीं रही है। जिसको लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।