अपनी मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने किया समर्थन

junior doctors strike in CG: छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने एक बार फिर से अपनी मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 09:23 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 09:23 PM IST

junior doctors strike in CG : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने एक बार फिर से अपनी मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिल ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। बता दें कि पहले धरमलाल कौशिक ने जूनियर डॉक्टर्स से बातचीत की और फिर समर्थन दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स मांगे वाजिब है। जूनियर डॉक्टर के संघर्ष में हम उनके साथ है।

read more : August Vrat Tyohar Full List 2023: कब है हरियाली तीज, रक्षाबंधन और नाग पंचमी, देखें अगस्त में होने वाले सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट

junior doctors strike in CG : सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और रायपुर के शासकीय कॉलेज के जूडो हड़ताल कर रहे हैं। रायपुर में भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल से शासकीय अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बाधित हुई है। बता दें कि बीते 6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पहले जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे।

read more : Haryana Nuh Violence Update : मेवात-नूंह में बने मणिपुर जैसे हालात, इस जिले में लगाई गई धारा 144, बुधवार को दिल्ली में बजरंग दल खोलेगा मोर्चा 

जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि हमारी मांग है की जो इंटर्न, यूजी, पीजी के जो जूनियर स्टूडेंट है। उनकी स्टाइपेंड हो। आज दिनांक तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई है। वैसे ही स्थिति है। महंगाई दर बढ़ गई है। जिसमें हमारी स्टाइपेंड में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है। हम बस यह चाह रहे हैं कि हमारी वेतन बढ़नी चाहिए। जो सरकार बढ़ा नहीं रही है। जिसको लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें