MLA Devendra Yadav Judicial custody extended by 7 days

MLA Devendra Yadav News : 7 दिन बढ़ाई गई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई थी गिरफ्तारी

MLA Devendra Yadav News : विधायक देवेंद्र यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी न्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: August 20, 2024 / 03:23 PM IST
,
Published Date: August 20, 2024 3:18 pm IST

रायपुर : MLA Devendra Yadav News : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार को एक बड़ी हलचल देखने को मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस टीम बलौदाबजार पहुंची और देर रात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं आज न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी न्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : TS Singhdeo on BJP Membership Campaign: ‘BJP से जुड़ने का मैसेज मुझे भी..’ बीजेपी सदस्यता अभियान पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान 

27 अगस्त तक जेल में रहेंगे देवेंद्र यादव

MLA Devendra Yadav News : मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में जज अजय खाखा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। साथ ही उनकी न्यायिक रिमांड को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब वे 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : UP Teachers Recruitment: 69 हजार सहायक शिक्षकों को दोहरी मार, नौकरी तो गई…अब बैंक ने थमा दिया लोन रिकवरी का नोटिस 

इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

MLA Devendra Yadav News : बता दें कि, विधायक यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में की गई। विधायक देवेंद्र यादव पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था। लेकिन एक बार पुलिस के समक्ष पेश होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव दुबारा पेश नहीं हुए। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था। तीसरी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया। उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए। इसके बाद पुलिस टीम विधायक निवास पहुंची और पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers