Journalist Mukesh Chandrakar: मुकेश चंद्राकर के नाम पर बनेगा पत्रकार भवन, परिजनों को सरकार देगी 10 लाख रुपए, सीएम साय ने किया ऐलान

मुकेश चंद्राकर के नाम पर बनेगा पत्रकार भवन, Journalist Bhawan will be built in name of Mukesh Chandrakar, CM Sai made announcement

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 01:34 PM IST

बीजापुरः Journalist Mukesh Chandrakar छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर पत्रकार भवन बनेगा। इतना ही नहीं उनके परिवार वालों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहयता राशि दी जाएगी। सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में इसका ऐलान किया है। बलरामपुर जिले के लिए रवाना होने से पहले सीएम साय ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी स्मृति में एक पत्रकार भवन बनाया जाएगा।

Read More : Mahakumbh 2025 Photos: श्रद्धालुओं के जोश के आगे सर्दी का सितम पड़ा फीका, मकर संक्रांति पर महाकुंभ में उमड़ी भीड़, करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी 

Journalist Mukesh Chandrakar बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की।

Read More : Tamil Nadu Train Accident: बड़ा हादसा टला.. बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट की सूझ-बूझ से बची सैकड़ों यात्रियों की जान 

तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर ​​​​​​का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।​​​​​​ इस मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की टीम ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। अभी सभी आरोपी पुलिस रिमांड में जेल में बंद हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मुकेश चंद्राकर के परिवार को कितनी सहायता राशि दी जाएगी?

मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

मुकेश चंद्राकर का शव कहां से मिला था?

मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर जिले के चट्टानपारा स्थित एक सैप्टिक टैंक से मिला था।

सीएम विष्णुदेव साय ने क्या घोषणा की है?

सीएम विष्णुदेव साय ने मुकेश चंद्राकर के नाम पर एक पत्रकार भवन बनाने और उनके परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

मुकेश चंद्राकर का आखिरी पता कहाँ था?

मुकेश चंद्राकर का आखिरी पता बीजापुर के चट्टानपारा इलाके में था, जहां उनका फोन ट्रेस किया गया था।

इस मामले में कौन-कौन से आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

इस मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया है।