झीरम घाटी शहादत दिवस : डेढ़ घंटे तक नक्सलियों ने की थी गाड़ियों पर फायरिंग, 25 गाड़ियों में थे 200 कांग्रेस नेता सवार…

Jhiram Ghati Naxal Attack : डेढ़ घंटे तक नक्सलियों ने की थी गाड़ियों पर फायरिंग, 25 गाड़ियों में थे 200 कांग्रेस नेता सवार...

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 06:20 PM IST

झीरम घाटी शहादत दिवस: रायपुर । झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। झीरम घाटी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में बघेल ने कहा है कि झीरम घाटी के शहीदों और विगत वर्षों में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में वर्ष 2020 से 25 मई को हर वर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाता है। प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में 25 मई को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली जाएगी।

यह भी पढ़े : Jhiram Ghati Naxal Attack : झीरम में क्या छुपाना चाहती है बीजेपी, उनको किस बात की डर है, सीएम बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना…

25 मई 2013 को हुआ था हमला

साल 2013 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी,लेकिन 25 मई 2013 को जैसे सब कुछ बदल ही गया,इस दिन चुनावी अभियान में निकले कांग्रेस नेताओ के काफिले पर नक्सली हमला हो जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत कई नेता शहीद हो गए। नतीजन चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ही खत्म हो गई।

यह भी पढ़े : Jhiram Ghati Naxal Attack: झीरम घाटी के पास पहुंचा ही था काफिला, अचानक चलने लगी दनादन गोलियां, चली गई थी कांग्रेस नेताओं के साथ कुल 32 लोगों की जान

कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा के काफिले में लगभग 25 गाड़ियों में 200 नेता सवार थे। काफिले में सबसे पहली गाड़ी तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल की थी,जिसमे उनके साथ पुत्र दिनेश पटेल और आदिवासी नेता कवासी लखमा अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ थे। नंदकुमार पटेल के काफिले के ठीक पीछे पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा और मलकीत सिंह गैदू का वाहन था

झीरम घाटी के शहीदों को सीएम बघेल ने किया नमन, प्रदेश में 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’