‘जवाद’ चक्रवात का असर, रायपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनें रद्द, लाइन में काम के कारण भी SECR जोन की 35 ट्रेनें कैंसिल

SECR जोन की 35 ट्रेनें रद्द की गई है। इस दौरान बेलपहाड़-हिमगिर सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जाएगा। 6 से 10 दिसंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बिलासपुर। SECR जोन की 35 ट्रेनें रद्द की गई है। इस दौरान बेलपहाड़-हिमगिर सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जाएगा। 6 से 10 दिसंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में एक साथ 13 IPS अधिकारियों का तबादला, दो जिलों के SP समेत कई ADG और AIG बदले गए..देखें सूची

इसके अलावा जवाद चक्रवात का असर भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। SECR रायपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जानकारी के अनुसार कोरबा—विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के दोस्त को दिल दे बैठी युवती, पहली डेट पर लेकर आया था 4 दोस्त, उसे छोड़ उसके दोस्त को करने लगी डेट

वहीं विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द रहेगी, पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द रहेगी।अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस 2 दिसंबर को रद्द रहेगी।