पखांजुर: Pakhanjur Asim Rai murder पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय हत्याकांड को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस नेताओं में ठन गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के बयान के बाद पखांजूर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। तिवारी के बयान से नाराज भाजपाइयों ने आज पखांजूर नया बाजार में उनका पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
भाजपा नेताओं के अनुसार कांग्रेस नेता राजेश तिवारी का बयान अपराधियों को संरक्षण देने वाला है। दरअसल, कल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राजेश तिवारी पखांजूर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नगर पंचायत पखांजूर के पूर्व अध्यक्ष असीम राय की हत्या बप्पा गाँगुली ने नहीं की। उसे पुलिस के लोगों द्वारा फंसाया गया है।
Pakhanjur Asim Rai murder उन्होंने आगे कहा था कि हत्याकांड के दौरान मामले में बप्पा गाँगुली का नाम नहीं था, लेकिन भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री के पखांजूर दौरे के बाद पुलिस ने जबरदस्ती बप्पा गाँगुली को मामले में संलिप्त किया है। क्योंकि बप्पा गाँगुली ने अबतक कोई बयान नहीं दिया है जिससे पुष्टि हो कि वे इस हत्याकांड में शामिल है। कांग्रेस नेता के इसी बयान पर पखांजूर में भाजपाईओं में काफ़ी आक्रोश फैल गया है।
गौरतलब है कि असीम राय नगर पंचायत पखांजूर के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। जिसे 7 जनवरी 2024 को पखांजूर के पुराना बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी पखांजूर नगर पंचायत बप्पा गाँगुली समेत चौदह लोग जेल में बंद हैं।