Stones pelted on former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judeo's car

Jashpur News: पूर्व सांसद की गाड़ी पर बदमाशों ने किया पथराव, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र

Stones pelted on former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judeo's car पूर्व सांसद की गाड़ी पर बदमाशों ने किया पथराव, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 12:33 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 12:33 pm IST

Stones pelted on former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judeo’s car

जशपुर। पत्थलगांव हाईवे पर भाजपा के पूर्व सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव (Former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judev) के वाहन पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है। पूर्व सांसद (Former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judev) ने आज बताया कि इस घटना की जशपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर शराब दुकान खोलने की तैयारी, विरोध में उतरे ग्रामीण

पूर्व सांसद (Former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judev) के मुताबिक देर रात वे अपने पुरे परिवार और सुरक्षा गार्ड के साथ राउरकेला से वापस जशपुर आ रहे थे। इस दौरान जशपुर – पत्थलगांव हाईवे पर बालाछापर के समीप उनकी गाड़ी पर अज्ञात तत्वों के द्वारा पथराव कर दिया गया। गनीमत यह है कि वाहन मे सामने काँच का निचला हिस्सा टूटा और सभी बाल बाल बच गए।

READ MORE: ‘पहिली पइसा दे तब उतरहूं..’ खपरैल की छत पर चढ़ी 4 साल की मासूम बच्ची, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

इस घटना के समय गाड़ी उनके बेटे यश प्रताप सिंह जूदेव चला रहें थे और पूर्व सांसद (Former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judev) भी सामने की सीट पर बैठे थे। वहीं, इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जशपुर कोतवाली थाने में भी दर्ज करा दी गई गई है। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers