Reported By: Ramesh Sharma
,PM Shree Yojana
जशपुर। PM Shri Yojana: जशपुर जिले का ईचकेला गांव में ” पीएम श्री योजना ” के तहत पहाड़ी कोरवा छात्रावास का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इचकेला गांव स्थित इस छात्रावास की शिक्षा विभाग द्वारा देखरेख की जा रही है। इस छात्रावास में रहने वाले पहाड़ी कोरवा नाबालिग बच्चों से देर शाम को ईंट ढ़ुलाई का काम कराया जा रहा था।
PM Shri Yojana: केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत पहाड़ी कोरवा बच्चों की शिक्षा दिक्षा के लिए इस छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है लेकिन विडम्बना यह है कि नाबालिग बच्चों को मजदूर बना दिया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस घटना पर संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दे दिए हैं लेकिन अभी तक संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हो पाई है।