Reported By: Ramesh Sharma
,Patthalgaon News
पत्थलगांव।Patthalgaon News: श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत आज अयोध्या के लिए बगीचा से 251 श्रध्दालुओं का बड़ा जत्था रवाना हुआ। हजारों राम भक्तों ने पत्थलगांव, बगीचा, पंडरापाठ , सन्ना, कुनकुरी के बुजुर्ग यात्रियों पर फुल बरसा कर उनका आत्मीयता से स्वागत किया। बैंड बाजे की धून पर नाच गाने के साथ नाच गाना के साथ सभी श्रद्धालु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना कर रहे थे।
Patthalgaon News: बगीचा से अम्बिकापुर के बाद सभी श्रद्धालुओं की विशेष ट्रेन से अयोध्या श्रीराम लला दर्शन यात्रा होगी। बगीचा के दिनेश शर्मा का कहना था कि वर्षों से पंडाल में स्थापित श्रीराम लला के अब भव्य मंदिर में दर्शन करने की यात्रा निश्चित ही रोमांचित है। यहां रामलला के दर्शन करने जा रहे लोगों के परिजन भी इसे वर्षों का एक सुनहरा सपना पूरा हो जाने की बात कर रहे हैं। बगीचा में इन श्रद्धालुओं पर फूल बरसा कर पूजा अर्चना के बाद उन्हें रवाना किया गया।