पत्थलगांव। Pathalgaon News: दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद बुधवार को बगीचा इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई। भारी ओलावृष्टि से किसानाें की फसलाें काे भारी नुकसान हुआ है। फलोद्यान, दलहन, सब्जी के किसानों खासा नुकसान हुआ है। जिले के बगीचा,कैलाशगुफा, बिमड़ा और अस्ता में ओलावृष्टि हुई है। बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसान मायूस हो गये हैं। बेमौसम बारिश हो जाने से फलोद्यान फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
Pathalgaon News: बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम की वजह से कई जगह आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो रही है। जिसके चलते फसलों को नुकसान हो रहा है। जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बेमौसम बारिश की वजह से फलोद्यान, दलहन, सब्जी के किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।