पत्थलगांव। Pathalgaon Chunari Yatra: चैत्र नवरात्रि पर्व के मौके पर वनभौंरी देवी मंदिर में 1151फीट लंबी चुनरी चढ़ाने के लिए कोतबा में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा हुआ था। हजारों फीट लम्बी इस चुनरी यात्रा में छोटी बालिकाओं ने मां के नौ अलग-अलग रूप धारण किए थे। इस झांकी को देखने के हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा था। आस्था और भक्ति की इस यात्रा में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के जगह-जगह पुख्ता इंतजाम किए थे।
Pathalgaon Chunari Yatra: कोतबा का सतीघाट से गंजियाडीह का प्रसिद्ध देवी मंदिर में 1151 फीट लंबी चुनरी चढ़ाने के लिए हजारों महिलाएं चुनरी यात्रा के जुलूस में शामिल हुई थी। सती मंदिर से 8 कि.मी. तक देवी मंदिर की चुनरी यात्रा के दौरान समूचा वातावरण भक्तिमय बन गया था। इस देवी मंदिर के आचार्य मनीष कृष्ण शास्त्री का कहना था कि चैत्र नवरात्रि पर यहां प्रति वर्ष भक्तों की भीड़ पहुंचती है। प्राचीन देवी मंदिर में पहंचे इन भक्तों की निश्चित ही मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि आस्था के इस मंदिर में अब मां को चुनरी चढ़ाने के लिए सामुहिक रूप से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।
CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे…
5 hours ago