Reported By: Ramesh Sharma
,Pathalgaon Accident News
पत्थलगांव। Pathalgaon Accident News: पत्थलगांव में बस सफर के दौरान खिड़की से शरीर का अंग बाहर निकालने की भूल 3 लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बीती रात यहां का सुखरापारा गांव में एक यात्री बस को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के रगड़ देने के बाद बस में सवार एक बालक की गर्दन कट गई तथा दो अन्य लोगों के हाथ कट कर अलग हो गए। जिंदगी और मौत से जूझ रहे दोनों घायलों को तत्काल सघन उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Burhanpur Bus Accident: 180 फिट नीचे खाई में गिरी बस, हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल
Pathalgaon Accident News: मामले में पत्थलगांव थाना प्रभारी भानु प्रताप चंद्राकर ने बताया कि इस हादसे एक बालक की मौत हो गई है तथा दो घायलों की चिंताजनक हालत के मद्देनजर उन्हें जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज से ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।