PM Awas Yojana Fraud News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर लगवा कर ठगी की जा रही थी। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने बायोमेट्रिक मशीन समेत लैपटॉप जब्त की है। दरअसल, यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अंगूठा लगाकर बैंक खाते से पैसा हड़पने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मिलकर कई ग्रामीणों से पीएम आवास के नाम पर ठगी कर चुके थे। मिली जानकारी के मुताबिक विश्वामित्र मिश्रा उम्र 77 वर्ष निवासी गिनाबहार थाना कुनकुरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मई 2023 को दो अज्ञात व्यक्ति इसके घर आये और बोले कि आपका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान पास हो गया है।
PM Awas Yojana Fraud News: अपना आधार कार्ड दीजिये इंट्री करना है। तब प्रार्थी अपना आधार कार्ड उस व्यक्ति को दे दिया। उसके बाद उसने मोबाईल से आधार कार्ड का फोटो खींचकर इसका अंगूठे को मोबाईल से जुड़े हुए बायोमिट्रिक मशीन में स्कैन किया। इसके बाद वह चला गया यह कहकर कि सर्वर डाउन है अंगूठा स्कैन नहीं हुआ। फिर वापस अंगूठा लगवाया। मोबाईल पर मेसेज आने पर ज्ञात हुआ कि खाते से 10,000 का ठग हुआ है। इसके बाद बैंक डिटेल लेने पर पता चला कि AEPS (Adhar Enabled Payment System) से 10,000 रुपए के हिसाब से कुल 7 बार में 70 हजार रुपए आहरित किये जा चुके थे।