Ilaaj ke naam pr dharmantaran: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चंगाई सभा के नाम पर ऐसा काम हो रहा था जिसका अंदाजा किसी को नहीं था। यहां इलाज के नाम पर चंगाई सभा कर भोली भाली जनता का धर्मांतरण कराया जा रहा था। जब ये बात ग्रामीणों को पता चली तो उन्होनें मिशनरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
Ilaaj ke naam pr dharmantaran: जानकारी के अनुसार चंगाई सभा करके बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हुए धर्मांतरण करने वाले ईसाई मिशन के 6 धर्म प्रचारकों को हिरासत में लेने के साथ इनकी शिकायत करने वाले दर्जन भर से अधिक लोगों को बेवजह थाने में रोक लिया गया। पूरा मामला जिले के बगीचा थाना का है जहां ग्रामीणों ने चंगाई सभा कर रहे 6 धर्म प्रचारकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बगीचा पुलिस धर्म प्रचारकों के साथ सूचना देने वाले 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया।
Ilaaj ke naam pr dharmantaran: वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस हमें पूछताछ के नाम पर दोपहर से थाने में बैठाकर पूछताछ कर रही है रात के 10.00 बज गए लेकिन हम लोग भूखे प्यासे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वही इस मामले में थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा का कहना है कि अभी बयान चल रहा है मैं कुछ नहीं कह सकता।
ये भी पढ़ें- पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, झगड़ा होने पर लड़के ने कर दिया बड़ा कांड
ये भी पढ़ें- ‘लालू जी से डरते है प्रधानमंत्री मोदी, इसलिए करना चाहते है ऐसा काम’, राबड़ी देवी का बड़ा बयान
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
10 hours ago