Pathalgaon News: IBC24 की खबर का असर.. हरकत में आया प्रशासन, एक दिन के अंदर ही सड़क के बीच में गड़े खंभे को हटाया

Pole removed from the middle of the road in Jashpur IBC24 की खबर का असर.. हरकत में आया प्रशासन, सड़क के बीच में गड़े खंभे को हटाया

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 11:57 AM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 12:05 PM IST

This browser does not support the video element.

Pole removed from the middle of the road in Jashpur जशपुर। जिले के महुआटोली की सड़क के बीचों-बीच बिजली खम्भा लगा होने की खबर को कल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाऐ जाने के बाद इसका तत्काल असर हुआ है। आसपास के नागरिक लम्बे समय से इस खम्भे को हटवाऐ जाने की मांग करने के बाद भी विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। IBC24 की खबर के बाद कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने इस ओर तत्काल संज्ञान लिया और शाम होने से पहले विद्युत विभाग की टीम ने महुआटोली की सड़क के बीचों बीच बिजली खम्भा को हटा दिया है।

Read more: सावधान..! शहर में घूम रहे लुटेरा गैंग के सदस्य, ऐसे बना रहे लोगों को शिकार 

बता दें कि सड़क पर वाहनों के आवागमन को बाधित करने वाले इस खंभे के कारण आए दिन वाहनों के हादसे भी हो रहे थे। इस वजह लोगों की परेशानी बढ़ रही थी। सड़क के बीचों-बीच इस बिजली खम्भे को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अभियंता पर कटाक्ष किया जा रहा था। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया में जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है। लोकनिर्माण विभाग ने महुआटोली-तुरी मार्ग की सड़क निर्माण के दौरान इस विद्युत खम्भे को हटवाऐ बगैर ही डामरीकरण का काम पूरा कर दिया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा घर बैठे ही कार्य का माप और मूल्यांकन कर देने के इस मामला में सभी वरिष्ठ अधिकारी खामोश हो गए। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें