Govt Employees Fired Official Order Issued by Department: जशपुर: जिले के बगीचा विकासखंड में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिकाओं को सेवा से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह कार्रवाई उनके लंबे समय से अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही बरतने के बाद की गई।
बगीचा जनपद पंचायत के सीईओ और परियोजना प्रशासक प्रमोद सिंग ने बताया कि इन कर्मियों के लंबे समय तक ड्यूटी पर उपस्थित न रहने के कारण उनके खिलाफ जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभाग ने उनकी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया। इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
Govt Employees Fired Official Order Issued by Department: जिन कर्मियों को सेवा से हटाया गया है, उनके नाम निम्नलिखित हैं:
महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सुचारू गतिविधियों और बच्चों तथा महिलाओं के कल्याण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने यह कदम इन केंद्रों की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए उठाया है।
Read Also: Raipur Crime News : रायपुर पुलिस ने सुलझाई महिला की हत्या की गुत्थी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Govt Employees Fired Official Order Issued by Department: विभाग ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि महिलाओं और बच्चों के विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।