Patthalgaon News: 3 गांवों में हाथियों ने 5 घरों को किया क्षतिग्रस्त, किसानों के खेतों में सागसब्जी की फसल को रौंदा

Patthalgaon News: 3 गांवों में हाथियों ने 5 घरों को किया क्षतिग्रस्त, किसानों के खेतों में सागसब्जी की फसल को रौंदाElephants damaged 5 houses in 3 villages of Patthalgaon

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 10:30 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 10:35 AM IST

पत्थलगांव: Elephants damaged 5 houses in 3 villages of Patthalgaon पत्थलगांव क्षेत्र में हाथियों ने किसानों की टमाटर सहित अन्य फसलों को रौंदने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। वन कर्मचारियों के दल ने आज बीती रात को रेड़े गांव का रिहायशी इलाके से दो हाथियों को खदेड़ कर एक घर से दो बुजुर्ग लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, ये लोग बाल बाल बच गए। दो दिन से इन हाथियों ने पत्थलगांव का पेमला, रेड़े और सरईटोला गांव में पहुंच कर बार बार उत्पात मचाया है।

Jabalpur News: पैसों की लेन-देन को लेकर कारपेंटर ने की थी वृद्ध की हत्या, दो दिन बाद पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया जुर्म

Elephants damaged 5 houses in 3 villages of Patthalgaon हाथियों ने किसानों के खेतों में सागसब्जी की फसल तथा घरों को रौंद कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है। इस के साथ यंहां रखे अनाज को भी सफाचट कर डाला। आज सुबह ये हाथी पेमला स्कूल के समीप विचरण कर रहे थे। इसके बाद वन कर्मियों ने आसपास के 3 गांव में अलर्ट रहने को कहा है। कल यंहा हाथियों के विचरण के बाद स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी।
वन विभाग के कर्मचारी लगातार इन हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख कर पहले से ही सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें