Pathalgaon News
रमेश शर्मा, पत्थलगांव।
Pathalgaon News: पत्थलगांव इलाके में तीन दिन से पश्चिमी विक्षोभ मिचौंग के असर से किसानों की टमाटर और धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। चार दिन से मौसम खराब होने के बाद यहां के धान खरीदी केन्द्रों में भी किसानों की धान खरीदी रोक दी गई है। इसके साथ ही ज्यादातर किसान खेतों से धान की कटी हुई फसल निकाल भी नहीं पाऐ थे कि इससे पहले लगातार बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।
Pathalgaon News: धान और टमाटर के खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज भी रूक-रूक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पहाड़ी इलाकों में तापमान गिर कर 15 डिग्री पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें