Patthanlgaon News
रमेश शर्मा, पत्थलगांव।
Patthanlgaon News: बगीचा जनपद में बुटंगा ग्राम पंचायत में आज उस वक्त हंगामा शुरु हो गया जब एक युवक ग्राम सभा के बीच शराब पीकर उत्पात मचाने लगा। शराबी युवक यहां ग्राम सभा की बैठक में आए ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अमले को भी बुरा भला कहने लगा। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बैठक में पीएम आवास समेत अन्य शासकीय योजनाओं के मद्दे नजर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान गांव का युवक राहुल मिंज शराब के नशे में सभा में आकर उत्पात मचाने लगा था।
Patthanlgaon News: वहीं ग्राम सभा का युवक बहिष्कार करने के लिए अड़ा हुआ था और सभी ग्रामीणों को भगाने लगा। इस दौरान नायब तहसीलदार करण कुमार घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे जहां शराबी युवक उनसे भी उलझ गया। इसके बाद बीचबचाव कर तहसीलदार ने मामले को शांत कराया और युवक को वापस भेजा जिसके बाद ग्राम सभा की कार्रवाई पूरी हो पाई।