Drunk hostel superintendent assaulted female cook: जशपुर। हॉस्टल अधीक्षिका के ऊपर शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप पहाड़ी कोरवा महिला रसोईया ने लगाया है। महिला ने एससी ट्राइबल और पुलिस से लिखित शिकायत की है जानकारी के अनुसार, बगीचा ब्लॉक के सन्ना स्थित प्रीमैट्रिक छात्रावास में पहाड़ी कोरवा महिला रसोईया से हॉस्टल अधीक्षिका ने मारपीट करते हुए उसे गंदी गाली गलौज दी ऐसा रसोईया का आरोप हैं ।
Read More: शातिर गैंग का पर्दाफाश..! रोजाना रात को खेतों में करते थे ऐसा गंदा काम, 2 आरोपी गिरफ्तार
रसोईया ने बताया की हॉस्टल अधीक्षिका हमेशा शराब के नशे में रहती हैं और पहले भी उन्होने ऐसा किया हैं । वही मामले के बाद महिला ने इसकी शिकायत जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल और जशपुर डीआईजी डी रविशंकर से आवेदन देकर की। मामले में महिला रसोईया पुटी बाई हमेशा नशे में धुत होकर रसोइयों के साथ मारपीट करती है और गंदी गंदी गालियां भी देती है अधीक्षिका का नाम फुलजेंसिया केरकेट्टा है।