Deputy ranger and forest guard suspended after being found guilty

Pathalgaon News: दिनदहाड़े जंगल में हो रहा था ये काम, डिप्टी रेंजर और वन रक्षक निलंबित

दिनदहाड़े जंगल में हो रहा था ये काम, डिप्टी रेंजर और वन रक्षक निलंबित Deputy ranger and forest guard suspended after being found guilty

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 07:17 PM IST
,
Published Date: April 14, 2023 7:16 pm IST

पत्थलगांव। लुड़ेग का सागौन जंगल में दिनदहाड़े लाखों रुपये के कीमती पेड़ों की अवैध कटाई करने का मामला में वन माफिया के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग ने डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। लुड़ेग का सागौन जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई होने की खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। लुड़ेग का सागौन जंगल में अवैध कटाई का मामला मे डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को जांच टीम ने दोषी मिलने पर दोनों को निलंबित किया गया है।

READ MORE: सरपंच की इन हरकतों से परेशान थे दंपति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम 

सागौन जंगल में पेडों की अवैध कटाई करने वाले 3 आरोपियों को वन अधिकारी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्थलगांव वन अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने वन माफिया के ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को जप्त कर विभाग के उच्च अधिकारियों से वाहनो को राजसात करने की अनुशंसा की है। सागौन जंगल में दिनदहाड़े हरेभरे पेड़ों की अवैध कटाई में वन विभाग का अमला की संलिप्तता की बात सामने आई थी। जशपुर वन मंडल में इन दिनों जंगलों से लगातार अवैध कटाई को देखकर वन प्रेमियों ने भी चिंता व्यक्त की है।

READ MORE: खेल-खेल में मौत ने दी चुपके से दस्तक, चली गई मासूम की जान, सदमें में आया परिवार

जंगलों में अवैध कटाई और आग से रक्षा करने वाली हरियाली संस्था के अध्यक्ष रामप्रकाश पांण्डेय ने कहा है कि यंहा सागौन व साल के जंगल में दिनदहाड़े अवैध कटाई करने वाला वन माफिया अब ग्रामीणों से भी बेपरवाह हो गया है। वन विभाग को सूचना दी जाती है, लेकिन वन विभाग का अमला समय पर मौके मे नहीं पहुंचता है। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें