Deputy ranger and forest guard suspended for being found guilty of illegal felling of valuable trees
पत्थलगांव। लुड़ेग का सागौन जंगल में दिनदहाड़े लाखों रुपये के कीमती पेड़ों की अवैध कटाई करने का मामला में वन माफिया के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग ने डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। लुड़ेग का सागौन जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई होने की खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। लुड़ेग का सागौन जंगल में अवैध कटाई का मामला मे डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को जांच टीम ने दोषी मिलने पर दोनों को निलंबित किया गया है।
सागौन जंगल में पेडों की अवैध कटाई करने वाले 3 आरोपियों को वन अधिकारी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्थलगांव वन अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने वन माफिया के ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को जप्त कर विभाग के उच्च अधिकारियों से वाहनो को राजसात करने की अनुशंसा की है। सागौन जंगल में दिनदहाड़े हरेभरे पेड़ों की अवैध कटाई में वन विभाग का अमला की संलिप्तता की बात सामने आई थी। जशपुर वन मंडल में इन दिनों जंगलों से लगातार अवैध कटाई को देखकर वन प्रेमियों ने भी चिंता व्यक्त की है।
जंगलों में अवैध कटाई और आग से रक्षा करने वाली हरियाली संस्था के अध्यक्ष रामप्रकाश पांण्डेय ने कहा है कि यंहा सागौन व साल के जंगल में दिनदहाड़े अवैध कटाई करने वाला वन माफिया अब ग्रामीणों से भी बेपरवाह हो गया है। वन विभाग को सूचना दी जाती है, लेकिन वन विभाग का अमला समय पर मौके मे नहीं पहुंचता है। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें