CM Vishnudeo Sai Big Statement: जशपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसी बीच बंटवारे के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कि आज दो डिप्टी सीएम सहित सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। सबको जानकारी दे दी गई है। दो डिप्टी सीएम सहित सभी 9 मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। सीएम ने आगे कहा कि जिस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है सभी निष्ठा के साथ काम करेंगे।
वहीं, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके विभाग के कर्मचारी और लोग संतुष्ट हो यह उनकी कोशिश रहेगी। सब मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे। राजीम कुंभ पहले से ज्यादा अपने शबाब पर होगा। छत्तीसगढ़ की संस्कृति पूरे देश में अपनी पहचान बनाएंगी। आपको बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित न हो ऐसे विभाग दिए गए हैं।
यहां देखें किसी मिली कौनसी जिम्मेदारी
रायपुर : विभागों के बंटवारे के बाद सीएम विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | @vishnudsai | @BJP4CGState
https://t.co/XpfDeq9jtA— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2023