Jashpur News: सीएम साय की पहल से होगा बालक सचिन का निःशुल्क इलाज, मजदूर पिता ने लगाई मदद की गुहार |

Jashpur News: सीएम साय की पहल से होगा बालक सचिन का निःशुल्क इलाज, मजदूर पिता ने लगाई मदद की गुहार

Jashpur News: सीएम साय की पहल से होगा बालक सचिन का निःशुल्क इलाज, मजदूर पिता ने लगाई मदद की गुहार

Edited By :   |  

Reported By: priyal jindal

Modified Date: February 3, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: February 3, 2024 1:29 pm IST

जशपुरनगर।Jashpur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी से जुझ रहे 9 साल के बालक सचिन सिंह का नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी। सचिन के पिता दीपक सिंह ने जशपुर जिले के बगिया स्थित सीएम निवास में बेटे के उपचार में सहायता का अनुरोध किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सीएम निवास ने कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल को सचिन के उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। दीपक सिंह ने बताया कि वे जशपुर शहर के मिलन चौक के निवासी हैं और मजदूरी करके अपना आजीविका चलाते हैं। उन्होनें बताया कि उनके बेटे सचिन के एक पैर में घुटने के नीचे सूजन आ गया। स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों से इलाज कराने पर कोई लाभ नहीं हुआ। इस पर उन्होनें आसपास के दूसरे अस्पतालों में भी जांच कराया।

Read More: Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू, महाराष्ट्र बॉर्डर पर तैनात होगी उड़नदस्ता टीम 

इस पर चिकित्सकों ने बताया कि सचिन को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी है और इसका उपचार एम्स जैसे बड़े अस्पताल में ही संभव है। चिकित्सकों ने दीपक सिंह को बताया कि इस बीमारी का इलाज बहुत खर्चिला है और आयुष्मान कार्ड से काम नहीं चलेगा। चिकित्सकों की बात सुन कर दीपक सिंह परेशान हो गए और सहायता की उम्मीद लिए बगिया के सीएम निवास पहुंचे थे। जिसके बाद सीएम निवास ने कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल को सचिन के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

Read More: Read More: Poonam Panday Is Alive: आखिर क्यों पूनम पांडे ने फैलाया अपनी ही मौत का भ्रम? वजह जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर 

Jashpur News: उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जशपुर सहित पूरे प्रदेश में गंभीर बीमारी से जुझ रहे जरूरतमंदों को उपचार में सहायता मिल रही है। स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री ने पदभार संभालते ही एंबुलेंस सेवा में सुधारने का सख्त निर्देश दिया था। कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में जेनेरीक मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था ताकि लोगों सस्ती दवा मिल सकें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers