CG Officier Suspend News: सीएम साय के जिले में लापरवाही.. प्रभारी सिविल सर्जन सस्पेंड, अम्बिकापुर अटैच.. जानें क्या हैं पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 08:32 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 08:35 PM IST

जशपुर: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के गृह  जिले जशपुर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने जशपुर जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरएन केरकेट्टा को निलंबित कर दिया गया हैं। स्वास्थ्य अधिकारी केरकेट्टा को फिलहाल अंबिकापुर अटैच किया गया हैं।

Assam Muslim Law News: विवाह कानून में बदलाव से भड़का इस मुस्लिम नेता का गुस्सा.. कहा, ‘हिमंता के पास UCC लाने का लाने की हिम्मत नहीं’

क्या था मामला?

दरअसल जिला चिकित्सालय जशपुर में पिछले साल अगस्त में मातृ एवं शिशु वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दिव्यांग शौचालय के कमोड में मृत शिशु पाया गया था। नवजात शिशु के शव मिलने से हड़कंप मच गया था। 12 अगस्त 2023 को खोजबीन के बाद जानकारी मिली थी कि मृत शिशु जिला चिकित्सालय जशपुर में एमसीएच वार्ड में भर्ती मरीज को सर्दी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत होने के कारण 10 अगस्त को जिला चिकित्सालय में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। प्रकरण की जांच के दौरान वार्ड के सीसीटीवी नहीं चलने और सुरक्षा गार्ड के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने के कारण कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस पूरे मामले जब जाँच की गई तो प्रभारी सर्जन की लापरवाही भी सामने आई। वही अब उन्हें नए आदेश के साथ मुख्यालय सम्भागीय संयुक्त संचालक, अंबिकापुर अटैच कर दिया गया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें