CG BJP MLA Raymuni Bhagat Video : ‘जो यीशु खुद को नहीं बचा पाया वो हमें क्या बचाएगा?’ ये क्या बोल गईं छत्तीसगढ़ की महिला भाजपा विधायक, वायरल हो रहा वीडियो

CG BJP MLA Raymuni Bhagat Video : 'जो यीशु खुद को नहीं बचा पाया वो हमें क्या बचाएगा?' ये क्या बोल गईं छत्तीसगढ़ की महिला भाजपा विधायक, वायरल हो रहा वीडियो

जशपुर: CG BJP MLA Raymuni Bhagat Video  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा समय-सयम पर उठता रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भी धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल मचा था। इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। इसी कड़ी में जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनि भगत ने ईसाई धर्म को मानने वालों और प्रभु यीशु मसीह को लेकर ऐसा बयान दिया कि सियासी गलियारे में बवाल मच सकता है। विधायक रायमुनि भगत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Exercise After Delivery: डिलीवरी के कितने दिन बार शुरू करना चाहिए वर्कआउट, जानिए क्या है एक्सपर्ट की सलाह 

CG BJP MLA Raymuni Bhagat Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाजपा विधायक रायमुनि भगत किसी कार्यक्रम में पहुंचीं हैं। इस दौरान भाजपा विधायक भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज ईसाई लोग अल्पसंख्यक होने के डर से अपने आप को सबसे बड़ा आदिवासी मान रहे हैं। मैं इस मंच के माध्यम से कहीं अगर सुन रहे हों तो अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं। जो लोग अपने आप को यीशु मसीह की औलाद समझते हैं, वो ये जान लें कि यीशु मसीह वो यीशु मसीह हैं जो अपने आप को सूली पर ठोंक दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि लहु लुहान उसको कोड़ा मारते-मारते पहाड़ पर चढ़ा दिए, जो खुद को नहीं बचा पाया वो हमें क्या बचाएगा?

Read More: Salary Hike Latest Update: दशहरे पर लाखों शिक्षकों को मिलेगा तोहफा! सैलरी में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, वित्त विभाग के पास पहुंचा प्रस्ताव

विधायक रायमुनि ने आगे कहा कि मरा आदमी क्या जी उठता है? अगर जी उठते तो दुनिया में सब जी ही जाते।” “हम तो मर रहे हैं, लेकिन ईसाइयों का तो मरघट ही नहीं होना चाहिए, मरते ही नहीं तो मरघट कहां रहता? जहां देखो वहां सफेद-सफेद लीप-पोत देते हैं। अब भाई हम तो हिन्दू लोग मरघट को लीपने नहीं जाते हैं, वो लोग तो लीपते हैं, अगरबत्ती जलाते हैं, फूल चढ़ाते हैं। तो वो लोग भूत को मानते हैं, हम तो नहीं मानते हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या मैं गलत कह रही हूं? वो लोग रोज जी उठेंगे कहकर मरघट में जाते हैं।

Read More: Jai Tirath Dahiya History: कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने चुनाव से पहले दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा- हो रही टिकट की दलाली

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने ईसाई धर्म को लेकर बयान दिया है। इससे पहले कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने भी ईसाई धर्म को मानने के लिए बड़ा बयान दिया था। उन्होंनें कहा था कि ”जय मसीह की, प्रभु यीशु मसीह की जय हो। मैं छत्तीसगढ़ से 11 दिसंबर 2022 को प्रभु के दास प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास आई थी। मैं गरीब परिवार की बेटी थी, मेरे पास कुछ भी नहीं था, ना तो गाड़ी थी, ना ही मकान था। प्रोफेट बजिंदर सिंह जी ने मुझे हैंड प्रेयर करवाया और कहा कि बेटी तू चिंता ना कर 2023 में प्रभु यीशु मसीह तुझे बहुत बड़ा पद देने जा रहे हैं और मैं विधायक बनी।”

Read More: शव दफना रहे ईसाई समाज को मानने वालों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छत्तीसगढ़ के इस जिले में धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो