Pathalgaon News
रमेश शर्मा, पत्थलगांव ।
Pathalgaon News: पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए यंहा की नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का साफ कहना है कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है। अब पत्थलगांव को नया जिला बनाने के लिए उन्हें जितनी भी ताकत लगानी पड़ेगी। इस काम के लिए वे अडिग है। पत्थलगांव में कांग्रेस के वयोवृद्ध विधायक रामपुकार सिंह को इस बार बेहद रोमांचक मुकाबले में पराजित किया है। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का विजय जुलूस निकाल कर खुशियों का इजहार किया।
Pathalgaon News: नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं की बेहद अहम भूमिका है। इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सुदृढ़ पहल करेगी। पत्थलगांव की नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का लुड़ेग,बागबहार में भी आतिशबाजी और मिठाई बांट कर आत्मीयता से स्वागत किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक को अनेक जगह लड्डुओं से भी तौला गया।