जांजगीर: CG Crime news, जांजगीर में नकाब पोश 2 बदमाशों ने एक गार्ड को गोली मारकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिए हैं। घायल गॉर्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना को अंजाम देकर लाखों रूपए लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। शराब दुकान में रूपए कलेक्शन के लिए गार्ड पहुंचा था, खोखरा गांव की शराब दुकान का मामला है।
बता दें कि लूट की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा में स्थित देशी शराब भट्टी के पास शाम के समय हुई। कलेक्शन टीम ने क्षेत्र की अलग-अलग शराब दुकानों से लगभग 60 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। जब टीम खोखरा शराब दुकान से कैश लेने पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। गार्ड को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने कट्टानुमा हथियार से फायरिंग की, जिससे गार्ड के पैर में गोली लग गई। घायल गार्ड मौके पर ही गिर पड़ा, और बदमाश वैन में रखे कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जिले भर में नाकेबंदी करवाई और कई स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए। पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने कट्टानुमा हथियार का इस्तेमाल किया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
read more: तेज गेंदबाज साकिब महमूद की वीजा में देरी से इंग्लैंड के भारत दौरे की तैयारी हो रही है प्रभावित
जांजगीर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात के बाद शराब दुकानों से कैश कलेक्शन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया है।
CG Crime news: युवती की रील पर कमेंट करना युवक…
2 hours ago