Threat to journalist in CG: Now in this district of Chhattisgarh the...

threat to journalist in CG: अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में पत्रकार को थानेदार ने दी मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में पत्रकार को थानेदार ने दिया...Threat to journalist in CG: Now in this district of Chhattisgarh the police....

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: January 24, 2025 / 01:09 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 10:32 am IST

जांजगीर-चांपा : threat to journalist in CG छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को धमकी मिलने का नाम नहीं थम रहा हैं। एक बार फिर पत्रकार को धमकी मिली हैं। मामले में पत्रकार राजीव लोचन साहू ने मामले की शिकायत बिर्रा थाना प्रभारी और जांजगीर-चाम्पा एसपी से की हैं। पत्रकार को धमकी कोई और नहीं कानून के रक्षक पुलिस अधिकारी ने दिया हैं। TI प्रवीण राजपूत ने पत्रकार राजीव लोचन साहू को धमकी दिया हैं।  इस धमकी के बाद पत्रकारों में भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा हैं।  टीआई ने पत्रकार को मारने का धमकी दिया हैं।

Read More: CG Nikay Eelction Candidate List: कांग्रेस से मेयर कौन? सामने आए 8 दावेदारों के नाम, इन वार्डों में सिंगल नाम तय

क्या हैं पूरा मामला

threat to journalist in CG:  इधर चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने कहा है कि टीआई प्रवीण राजपूत द्वारा गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत मिली हैं। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं। जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में बताया गया है कि पत्रकार राजीव लोचन साहू, अपने घर घिवरा गांव में खाना खाकर विश्राम कर रहा था। तभी रात्रि 11:09 मिनट पर सक्ती जिले में पदस्थ टीआई प्रवीण राजपूत ने फोन किया और मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। इसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाना और जांजगीर-चांपा एसपी से की हैं। टीआई प्रवीण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

छत्तीसगढ़ में पत्रकार को किसने धमकी दी?

छत्तीसगढ़ में पत्रकार राजीव लोचन साहू को धमकी सक्ती जिले के थान प्रभारी प्रवीण राजपूत ने दी है।

पत्रकार राजीव लोचन साहू ने धमकी के बाद कहां शिकायत दर्ज की?

पत्रकार राजीव लोचन साहू ने धमकी मिलने के बाद बिर्रा थाना प्रभारी और जांजगीर-चांपा एसपी से शिकायत की है।

क्या इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई शुरू की है?

हां, चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

टीआई प्रवीण राजपूत ने पत्रकार को क्या धमकी दी थी?

टीआई प्रवीण राजपूत ने पत्रकार राजीव लोचन साहू को फोन करके मारने की धमकी दी और गाली-गलौज भी की थी।

पत्रकार राजीव लोचन साहू ने एफआईआर दर्ज करने की मांग क्यों की?

पत्रकार राजीव लोचन साहू ने धमकी मिलने के बाद टीआई प्रवीण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
 
Flowers