Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर-चांपा : threat to journalist in CG छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को धमकी मिलने का नाम नहीं थम रहा हैं। एक बार फिर पत्रकार को धमकी मिली हैं। मामले में पत्रकार राजीव लोचन साहू ने मामले की शिकायत बिर्रा थाना प्रभारी और जांजगीर-चाम्पा एसपी से की हैं। पत्रकार को धमकी कोई और नहीं कानून के रक्षक पुलिस अधिकारी ने दिया हैं। TI प्रवीण राजपूत ने पत्रकार राजीव लोचन साहू को धमकी दिया हैं। इस धमकी के बाद पत्रकारों में भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा हैं। टीआई ने पत्रकार को मारने का धमकी दिया हैं।
threat to journalist in CG: इधर चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने कहा है कि टीआई प्रवीण राजपूत द्वारा गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत मिली हैं। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं। जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में बताया गया है कि पत्रकार राजीव लोचन साहू, अपने घर घिवरा गांव में खाना खाकर विश्राम कर रहा था। तभी रात्रि 11:09 मिनट पर सक्ती जिले में पदस्थ टीआई प्रवीण राजपूत ने फोन किया और मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। इसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाना और जांजगीर-चांपा एसपी से की हैं। टीआई प्रवीण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं।
Follow us on your favorite platform: