Publish Date - January 17, 2025 / 01:27 PM IST,
Updated On - January 17, 2025 / 01:27 PM IST
जांजगीर-चाम्पा: Theft in Mahamaya Temple of Akaltara छत्तीसगढ़ में चोरो का दहशत जारी है। चोर अब शहर के मंदिरों को निशाना बना रहे है। ताजा मामला जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा का है। शहर के वार्ड 9 और 10 के मध्य रामसागर तालाब के किनारे स्थित महामाया मंदिर में चोरी की घटना हुई है। मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर 2 लाख रुपये से अधिक नगद की चोरी हुई है। घटना को अंजाम देने पहुंचा नकाबपोश बदमाश, CCTV में कैद हुआ है। मंदिर में चोरी की सूचना के बाद मौके पर SDOP प्रदीप सोरी पहुंचे। इसके बाद डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।
Theft in Mahamaya Temple of Akaltara फिलहाल, बदमाश का कुछ पता नहीं चला है लेकिन जिले में अलग-अलग हो रही घटनाओं से सवाल खड़े हो गए हैं ? जानकारी के मुताबिक, 8-9 माह से महामाया मन्दिर की दानपेटी नहीं खुली थी और दानपेटी में 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम होने की बात कही गई है। मंदिर में चोरी की घटना के बाद पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है। मंदिर में चोरी की घटना की लोगों में भी चर्चा है।