राजकुमार साहू, जांजगीर:
Youth Beat Up The Tehsildar: जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू के ऑफिस में मारपीट करने वाले आरोपी लिपिक आशीष मालू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी लिपिक फरार हो गया था। एफआईआर के बाद जांजगीर एसडीएम ने आरोपी लिपिक को सस्पेंड कर दिया था। तहसीलदार बजरंग साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 332, 353, 294, 506 के तहत दर्ज FIR दर्ज किया था।
Bhilai News: पुलिस ने 53 से ज्यादा चाकूबाज बदमाशों का निकाला जुलूस, दिलाई दोबारा अपराध न करने की शपथ
बोतल फेंक कर किया हमला
Youth Beat Up The Tehsildar: दरअसल, तहसीलदार ऑफिस जांजगीर में तहसीलदार बजरंग साहू ने लिपिक आशीष मालू को काम दिया था, जिसके बाद लिपिक तैश में आ गया और तहसीलदार पर पहले बोतल फेंक कर हमला किया। इस हमले से तहसीलदार बच गया, फिर लिपिक आशीष मालू ने तहसीलदार बजरंग साहू की हाथ-मुक्के से पिटाई शुरू कर दी थी। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज किया और फरार आरोपी लिपिक आशीष मालू को गिरफ्तार कर लिया है।