Saif ali khan attacked case: Saif ali khan attack case suspect...

Saif Ali Khan Attacked Case : सैफ अली खान अटैक मामले के संदिग्ध आकाश की ज‍िंदगी बर्बाद! टूटी शादी-छूटा नौकरी, नानी ने कर दी ये बड़ी मांग

सैफ अली खान अटैक मामले के संदिग्ध आकाश की ज‍िंदगी बर्बाद! टूटी शादी-छूटा नौकरी,...Saif ali khan attacked case: Saif ali khan attack case...

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: January 27, 2025 / 03:25 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 3:25 pm IST

जांजगीर : Saif ali khan attacked Case मुंबई से ट्रेन में आते वक्त दुर्ग स्टेशन में युवक आकाश कन्नौजिया को सैफ अली खान पर हमला केस में पूछताछ के लिए रोका गया था। बाद में, आकाश कन्नौजिया बेगुनाह निकला था और सैफ अली खान की घटना को मुंबई के किसी दूसरे व्यक्ति ने अंजाम दिया था। अब इस मामले में बड़ी बात यह है कि दुर्ग में पूछताछ के बाद आकाश की शादी टूट गई है और मुम्बई में उसकी नौकरी चली गई है। युवक की शादी कोरबा में लगी थी और मुंबई की एक कम्पनी में वह ड्राइवर था।

Read More: Beggars Free City : राजधानी में भीख मांगना पड़ा महंगा, भिखारी के खिलाफ FIR हुई दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

आकाश की नानी ने किया नौकरी की मांग

Saif ali khan attacked Case युवक आकाश, मुंबई से जांजगीर अपनी नानी के घर आ रहा था, तभी दुर्ग में स्टेशन पर उसे पूछताछ के नाम पर रोका गया था। जांजगीर में रहने वाली आकाश की नानी तुलसा बाई यादव का कहना है कि आकाश की शादी टूट गई है, नौकरी चली गई है। सरकार जिम्मेदार है और सरकार को अब पहल करनी चाहिए। संदिग्ध शख्स का नाम आकाश कनौजिया है। जिसकी उम्र 31 साल है. वो पेशे से ड्राइवर है। मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश को हिरासत में लिया था। फिर 19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को थाने से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दुर्ग की रेलवे सुरक्षा बल ने आकाश को हिरासत से छोड़ा था।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

सैफ अली खान पर हमला मामला क्या था?

सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में आकाश कन्नौजिया को गलत तरीके से संलिप्त माना गया था, लेकिन बाद में यह साबित हुआ कि वह बेगुनाह था और घटना को किसी अन्य व्यक्ति ने अंजाम दिया था।

आकाश कन्नौजिया को कब गिरफ्तार किया गया था?

आकाश कन्नौजिया को 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन 19 जनवरी को उसे रिहा कर दिया गया।

आकाश कन्नौजिया की गिरफ्तारी से उसकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा?

आकाश की गिरफ्तारी के बाद उसकी शादी टूट गई और मुंबई में उसकी नौकरी चली गई, जिससे उसकी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आया।

आकाश की नानी ने सरकार से क्या अपील की है?

आकाश की नानी, तुलसा बाई यादव ने सरकार से यह अपील की है कि आकाश के साथ हुए अन्याय का समाधान किया जाए, और उसे न्याय दिलाया जाए।

इस मामले में असली आरोपी कौन था?

सैफ अली खान पर हमला करने वाला असली आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद था, जिसे मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार किया।
 
Flowers