Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,दमोह: Road Accident Damoh दमोह मे गुरुवार को फिर रफ़्तार का कहर सामने आया है। शहर के स्टेडियम के पास ब्रजवासी होटल के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं। दमोह नगरपालिका कि JCB मशीन और बाईक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे दो बाईक सवार युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे में घायल युवकों को निजी वाहन कि मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
Road Accident Damoh: जानकारी अनुसार घटना दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्टेडियम ग्राउंड के पास ब्रजवासी होटल के सामने कि हैं। जहां जिले के ग्राम घटेरा निवासी 4 युवक एक ही बाईक पर सबार होकर तेज रफ़्तार मे जा रहें थे। तभी सामने से आ रही नपा दमोह के JCB मशीन से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था की बाईक पर सवार दो युवकों कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घटना मे दो अन्य बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घटना को देखकर स्थानीय लोगो मे तत्काल घायलों को 108 कि मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामले मे जाँच शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform: