जांजगीर: Police arrested those stealing diesel from vehicles in Janjgir जांजगीर-चाम्पा की बलौदा पुलिस ने मेन रोड में खड़े भारी वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। चोरी की घटना में प्रयुक्त कार और 700 लीटर डीजल जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नितेश यादव ने बलौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बिरगहनी गांव के पास पहुंचा हुआ था कि रास्ता खराब होने से नितेश यादव का ट्रेलर वाहन बिरगहनी गांव के पास रुक गया और नितेश यादव डर के कारण वाहन को छोड़कर चला गया। फिर कुछ समय बाद नितेश यादव ट्रेलर वाहन के पास गया तो देखा कि ट्रेलर वाहन से लगभग 200 लीटर डीजल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया था।
Police arrested those stealing diesel from vehicles in Janjgir पुलिस ने नितेश यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी आलोक कुमार, धनेश्वर, अनीष, सूरज, अमित कुमार, जागेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 7 सौ लीटर डीजल और चोरी की घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
8 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
8 hours ago