Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर। PM Awas Yojana: जांजगीर-चाम्पा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान बन गई है और इस योजना ने गरीबों की तकदीर बदल दी है। गरीब परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि, उनका कभी पक्का घर होगा, लेकिन सरकार की योजना से गरीबों का यह सपना पूरा हो सका है। जांजगीर-चाम्पा ग्रामीण परिवेश वाला जिला है और यहां ज्यादातर आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। गरीबी की वजह से खुद का पक्का मकान बनाने में अक्षम थे, लेकिन सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने के बाद आज गरीबों के पास अपना खुद का पक्का मकान है और खुशहाली से जीवन बीता रहे हैं। कुछ परिवार हैं, जो आवास बनने का इंतजार कर रहे थे, उनका आवास स्वीकृत हो गया है और सरकार ने आवास निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी है।
जांजगीर से लगे जर्वे गांव पीएम आवास के हितग्राही हीरामणि साहू ने बताया कि, उनका आवास स्वीकृत हुआ है और पहली किस्त मिली है। सरकार को धन्यवाद देते कहा कि, यह अच्छी योजना है, जिससे मिट्टी के घर वाले गरीब भी पक्के घर में रह रहे हैं और काफी खुश हैं उन्हें भी खुशी है कि सरकार की योजना से जल्द ही उनका भी आवास बन जाएगा। हितग्राही रंभा साहू ने कहा कि, पहले उनका मिट्टी का घर था। बारिश में पानी टपकता था। पीएम अवास योजना से आज उनका सपनों का घर तैयार हो गया है। आज बहुत खुशी है, क्योंकि पक्का घर बनने से बारिश में भी कोई तकलीफ नहीं है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद भी दिया।
बुजर्ग हितग्राही छत्तुलाल ने कहा कि, मिट्टी का पहले घर था तो बहुत परेशान रहते थे। गरीब हैं तो घर नहीं बनवा पा रहे थे, लेकिन सरकार की योजना से यह सम्भव हो सका है और आज उनका पक्का घर है। वहीं हितग्राही रामनाथ गोंड़ ने कहा कि, बारिश होते ही पहले घर में पानी भर जाता था और आज जब पक्का घर बन गया तो सब परेशानी खत्म हो गई है। सरकार ने गरीबों के लिए बढ़िया योजना बनाई है। हितग्राही बबलू गिरी गोस्वामी ने बताया कि, मिट्टी के घर में रहते थे, हर समय डर बना रहता था। बारिश में परेशानी कई गुना बढ़ जाती थी, लेकिन आज सभी समस्या खत्म हो गई है। आज पक्के मकान में रहने के बाद कोई तकलीफ नहीं है। मन में काफी खुशी है कि उनका पक्का मकान बन गया है।
PM Awas Yojana: महिला बुजुर्ग हितग्राही हरबाई गोस्वामी का कहना है कि, मिट्टी के घर में रहती है। सीपेज से परेशानी होती है। लकड़ी से घर की छत टिकी है, लेकिन मन खुशी है कि अब उनका आवास स्वीकृत हो गया है और जल्द ही घर बन जाएगा। सरकार की योजना से हम जैसे गरीबों से भला हो गया है। इधर, रोजगार सहायक रामबाई कश्यप ने कहा कि, पीएम आवास योजना से गरीबों को काफी लाभ हुआ है, जो अपना घर नहीं बना पाते, आज योजना से उनका घर बन गया है। जर्वे गांव में बड़ी संख्या में आवास बने है और अभी बड़ी संख्या में आवास बनने वाले हैं। दूसरी ओर, जिला पंचायत के सीईओ गोकुल रावटे ने बताया कि, इस वित्तीय वर्ष में 48 हजार नए आवास बनना है, इसे लेकर विभागीय स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। पीएम आवास योजना का जिले में व्यापक लाभ मिला है और गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल
4 hours ago