मुड़ा नाला हत्याकांड : 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हत्यारे तो दूर शवों की भी नहीं हुई पहचान

मुड़ा नाला हत्याकांड : 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हत्यारे तो दूर शवों की भी नहीं हुई पहचान Muda Nala Murder Case Update

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 11:56 AM IST

जांजगीर चांपा। जिले के नैला उपथाना क्षेत्र के मुड़पार गांव के मुड़ानाला के पास अज्ञात महिला और बच्चे की रस्सी से बंधी लाश मिलने के मामले में 18 दिन बाद भी मृतकों की पहचान नहीं हुई है और पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने महिला और बच्चे की पहचान के लिए इश्तहार भी जारी किया है। साथ ही सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए हैं, वहीं कॉल डिटेल के माध्यम से भी सुराग जुटाने में लगी है। दूसरे जिलों के थाना में भी मृतकों के डिटेल भेजे गए हैं, फिर भी पुलिस के हाथ खाली है।

Read More: ऑपरेशन थियेटर में महिला के साथ डॉक्टर ने की ऐसी हरकत, पीड़िता की आपबीती सुनकर रह जाएंगे दंग 

दरअसल, 15 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि मुड़पार गांव के मुड़ा नाला के पास निर्वस्त्र दो डेडबॉडी पड़ी हुई है और दोनों रस्सी से बंधी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी तो देखा कि 1 महिला और 1 बच्चे के शव रस्सी से बंधे हुए थे। इतना ही नहीं, दोनों डेडबॉडी के साथ 1 खरगोश को भी बांधा गया था, लेकिन अब 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

Read More: पंडित प्रदीप मिश्रा भी उतरे लवजिहाद के विरुद्ध, अपनी कथा में दिल्ली की साक्षी का किया जिक्र 

अभी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दोनों मृतकों की पहचान करने की है। मामले में पुलिस के हाथ खाली है और जल्द सुराग जुटाने का दावा पुलिस कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक मृतकों के पहचान करने में सफल हो पाती है और हत्यारों के बारे में सुराग जुटा पाती है? IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें