Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर।Martial Arts Championship: हैदराबाद में वर्ल्ड नाकायामा सोतो कांन कराटे के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष सेकंड इंटरनेशनल ओपन इनविटेशन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन है। दराबाद के सरूरनगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। यहां जांजगीर-चाम्पा जिले के कराते खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड जीत कर पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर रहते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में साउथ के जाने माने सुपरस्टार सुमन तलवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस टूर्नामेंट में 12 देश के खिलाड़ी व पूरे भारत से 15 स्टेट के कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
Martial Arts Championship: इस पूरे खेल में लगभग 2 हजार खिलाड़ियों की मौजूदगी रही, जिसमें छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चम्पा के अध्यक्ष रामू भैना उपाध्यक्ष मुरली नायर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 17 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था, जिसमें जांजगीर-चाम्पा जिले के 8 लड़कियों ने फाइट में 5 गोल्ड और 3 सिल्वर और काता में 5 गोल्ड मैडल हासिल किया और लड़कों ने फाइट में 5 गोल्ड मैडल और 2 सिल्वर हासिल किया और कराटे में 2 गोल्ड मैडल जीत कर पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ सहित भारत का नाम रौशन कर दिया है। कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सिहान सुशिल चंद्रा महासचिव अविनाश शेट्टी टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।