Reported By: Rajkumar Sahu
,Mahtari Vandan Yojana 9th Installment
जांजगीर-चाम्पा: Mahtari Vandana Yojana Recovery प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने सत्ता की कुर्सी संभालने के करीब एक महीने बाद ही महतारियों से किया वादा पूरा कर दिया था और हर महीने डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा ट्रांसफर किए जा रहे हैं। महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में सरकार की ये पहल बेहद कारगर साबित हो रही है। लेकिन इस बीच जांजगीर चांपा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Mahtari Vandana Yojana Recovery दरअसल जांजगीर चांपा जिले में महतारी वंदन योजना का लाभ 190785 लोगों को हर महीने मिल रहा है। इन सभी लाभार्थियों के खाते में सरकार हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर करती है। लेकिन योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 223 हितग्राहियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद विभाग की ओर से उनके खाते को होल्ड कर दिया गया है। लेकिन कुछ ऐसे भी हितग्राही हैं जिनके खाते में मौत के बाद भी पैसे भेजे जा रहे थे। अब हितग्राहियों की मौत की जानकारी होने पर विभाग की ओर से एक सूची तैयार की गई है और मृत हितग्राहियों के परिजनों से पैसों की रिकवरी करने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीना राज्य सरकारी की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं।