Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर। Janjgir News: जांजगीर-चाम्पा की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की महानदी के त्रिवेणी संगम में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। शिवरीनारायण में पिछले 25 बरसों से गंगा महाआरती की परंपरा चली आ रही है। यहां बड़े महाराज गोपाल दास, शिवरीनारायण मठ के मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास, मप्र के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकिरण साहू और एसपी विवेक शुक्ला मौजूद रहे।
Janjgir News: गंगा महाआरती की चाम्पा सेवा संस्थान के सदस्यों ने तैयारी की थी और भक्ति गीतों के साथ गंगा महाआरती आयोजित की गई। नदी के संरक्षण और स्वच्छता के सन्देश के साथ शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम में गंगा महाआरती आयोजित की जाती है और हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।