Reported By: Rajkumar Sahu
, Modified Date: January 29, 2024 / 03:00 PM IST, Published Date : January 29, 2024/2:56 pm ISTजांजगीर। Janjgir News: जांजगीर-चांपा जिले के 8 कराते खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन खेलने के लिए हुआ है। इसे लेकर खिलाड़ी, कोच और खिलाड़ियों के परिजन सहित शहरवासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। विशाखापट्टनम में होने वाली इस अंतराष्ट्रीय कराते स्पर्धा में 12 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने नेशनल खेला है और जीत के बाद उन्हें इंटरनेशनल के लिए चयनित किया है। इसे लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और जीतकर मेडल लाने, जांजगीर-चांपा जिला और छग का मान बढ़ाने की बात खिलाड़ियों ने कही है।
Janjgir News: इधर, कोच ने बताया कि 7 वीं इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में 4 फरवरी से किया जाना है। इसमें जिले के 8 कराते खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यहां 12 देशों के खिलाड़ियों से जांजगीर-चांपा के खिलाड़ियों की भिड़ंत होगी। इसलिए जिले के खिलाड़ियों को पूरी ट्रेनिंग दी गई है और निश्चित ही कराते खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर छग और जिले का नाम रोशन करेंगे।