Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir News
जांजगीर। Janjgir News: चुनाव आयोग ने कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ ही देशभर में कल आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी कड़ी में आचार संहिता लगते ही जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया गया है। गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच जनसमर्थन मांगा जा रहा है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, प्रचार करने खोखरा गांव पहुंची। यहां उन्होंने IBC24 के संवाददाता राजकुमार साहू से बातचीत में कहा कि जनता का समर्थन मिल रहा है, मोदी की गारंटी को लेकर जनता के बीच जा रही हैं।
Janjgir News: वहीं उन्होंने कहा मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ रही हैं और विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रही हैं। देश की जनता, पीएम मोदी के साथ है। कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के बयान जिला पंचायत की हारी हुई को BJP द्वारा मैदान में उतारने को लेकर पर कमलेश जांगड़े ने कहा कि वे लगातार सक्रिय हैं, संगठन से जुड़कर काम करती आ रही हैं।