Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर।Janjgir News: जांजगीर की चांपा पुलिस ने महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 3 पुरुष और 2 महिला आरोपी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है और पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 94 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घोघरानाला मे सुखदेव साहू, उत्तम देवांगन और महिला वर्षा साहू महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। इसी प्रकार खिरसालीपारा में रामचरण उर्फ रामू सागर और महिला रोशनी सहीस महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है।
Janjgir News: वहीं सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी सुखदेव साहू, उत्तम देवांगन, रामचरण उर्फ रामू सागर एवं महिला आरोपी वर्षा साहू और रोशनी सहिस के कब्जे से 94 लीटर महुआ शराब को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी सुखदेव साहू, उत्तम देवांगन, रामचरण उर्फ रामू सागर, महिला आरोपी वर्षा साहू और रोशनी सहिस के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah: सीएम साय ने की…
9 hours agoRaipur Crime News : गैती गैंग के 11 शातिर चोर…
9 hours ago