Janjgir-Champa loot: The miscreants made the girl a victim...

Janjgir-Champa loot : युवती को बदमाशों ने सरेराह बनाया शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार, 4 बाइक और 2 मोबाइल जब्त

युवती को बदमाशों ने सरेराह बनाया शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार....Janjgir-Champa loot: The miscreants made the girl a victim, two accused...

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: January 28, 2025 / 07:13 AM IST
,
Published Date: January 28, 2025 7:12 am IST

जांजगीर-चांपा:  Janjgir-Champa loot जिले के अकलतरा में हुई लूट की वारदातों के मामले में पुलिस ने सफलता पाई है। दो आरोपी, अमन साहू और सूरज धृतलहरे को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। लूट की घटनाओं में 4 बाइक और 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

Read More: CG Congress Parshad Candidate List 2025: देर रात तक बैठक के बाद भी राजधानी के इन वार्डों के लिए प्रत्याशी तय नहीं कर पाई कांग्रेस, इस वजह से फंसा पेंच

Janjgir-Champa loot पुलिस ने बताया कि अमरताल गांव में एक युवती से स्कूटी और मोबाइल की लूट हुई थी, जबकि किरारी गांव में एक व्यक्ति से बाइक और मोबाइल लूटे गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की थी, जिसके बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

अकलतरा में लूट की घटनाओं के मामले में पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

अकलतरा में लूट की घटनाओं के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, अमन साहू और सूरज धृतलहरे को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान 4 बाइक और 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या आरोपियों के खिलाफ कौन से धाराएं लगाई गई हैं?

आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 309(4), 3(5), और 310(2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

क्या गिरफ्तार किए गए आरोपी बिलासपुर जिले के हैं?

हां, आरोपी अमन साहू बिलासपुर जिले का रहने वाला है और सूरज धृतलहरे भी अमोरा गांव का निवासी है।

अकलतरा में हुई लूट की घटनाओं में कौन-कौन से सामान लूटे गए थे?

अकलतरा में हुई लूट की घटनाओं में एक युवती से स्कूटी और मोबाइल, और एक व्यक्ति से बाइक और मोबाइल लूटे गए थे।

पुलिस ने लूट की घटनाओं के बाद क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने घटना के बाद तफ्तीश शुरू की थी, जिससे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटे गए सामान को जब्त किया गया।